कुंभराज। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर देने शुक्रवार को चांचौड़ा विकासखंड के सीएलएफ ऑफिस कुंभराज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें एसआईएस सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा भाग लिया गया। मेले में कंपनी द्वारा मौके पर बेरोजगार युवकों का सिक्योरिटी गार्ड में कार्य करने प्रारंभिक चयन एवं कैरियर काउंसिलिंग की गई। मेले में कुल 53 युवकों का पंजीयन किया गया, जिसमें पंजीकृत प्रतिभागियों ने साक्षात्कार दिया। जिसमें से 13 युवकों का सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पद पर चयन किया गया। मेले में आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक कौशल दिव्यपुष्प कम्ठान, कंपनी प्रतिनिधि सिरेश कुमार, विकासखंड प्रबंधक बसीम खान, शैलेंद्र सक्सेना, वीरेंद्र भील, अजबसिंह लोधा, प्रमोद उपरेती, संतोष भील आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
53 बेरोजगारों का पंजीयन, रोजगार मेले में 13 का चयन