ग्वालियर। कमलाराजा अस्पताल में दीपा पत्नी राहुल की 5 जनवरी को प्री मेच्योर डिलेवरी हुई। जिसके कारण बच्चे का डिलेवरी के दौरान वजन महज 900 ग्राम था। कमजोरी के कारण बच्चे के अंग भी काम नहीं कर रहे थे। तब सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ. विजय गुप्ता और पीडियाट्रिक विभागााध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ की देखरेख में बच्चे को भर्ती किया गया। जिसका सतत 60 दिन तक अलग-अलग पद्घतियों से इलाज किया गया। 60 दिन इलाज चलने के बाद 4 मार्च को उसका वजन 1 किलो 450 ग्राम हो गया। अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है जिसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
900 ग्राम के नवजात को 60 दिन रखा भर्ती, अब हुआ स्वस्थ