आधी रात को चेनपुलिंग कर ट्रेन रोकी, किया पथराव

गुना। जोधपुर से चलकर भोपाल के लिए जा रही जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस(14813) ट्रेन के कोच पर गुरूवार-शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। बदमाश ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर आए थे और रुठियाई क्षेत्र में मोतीपुरा और भूलोन के बीच चेन पुलिंग कर गाड़ी रुकवा ली। बदमाशों द्वारा यात्रियों के साथ लूटपाट करने की बात भी सामने आई। हालांकि आरपीएफ वाले इस वारदात से इंकार कर रहे हैं।


रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वारदात रात को करीब दो बजे के बाद की है। गाड़ी जोधपुर से भोपाल के लिए जा रही थी। आधी रात को अचानक ट्रेन के जनरल कोच में सवार कुछ लड़के यहां यात्रियों के बैग नीचे फेंकने लगे और इनसे लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने मोतीपुरा-भूलोन के बीच चेन पुलिंग कर इस गाड़ी को रुकवा लिया। बताया जाता है कि यहां इनके साथी पहले से ही खड़े थे। बदमाश जब नीचे उतरे, तो कुछ यात्रियों ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया और नीचे उतरने लगे, तभी पहले से नीचे खड़े बदमाशों के अन्य साथियों ने ट्रेन के कोच पर पथराव कर दिया। ऐसे में यात्रियों ने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए।


 

इस मामले में आरपीएफ के रुठियाई चौकी प्रभारी कुंवर सिंह ने बताया कि हमारी टीम रात को आई ट्रेन को अटेंड करने पहुंची, तो ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। हालांकि यह जरूर पता चला है कि कुछ लड़कों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवा ली थी और इनमें से ही किसी ने पत्थर बगैरह मारे थे। यह मामला कोटा क्षेत्र का हो सकता है।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार