आरपीएफ जवानों की छुट्टियां रद्द, स्टेशन पर रहेगी कड़ी चौकसी, स्कॉड भी चलेगा

ग्वालियर। होली के त्यौहार पर ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए आरपीएफ अलर्ट मोड पर है। सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके अलावा ट्रेनों एवं स्टेशन पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। कंट्रोल रूम से हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।


दरअसल त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ होने पर बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। इससे चोरी एवं लूट की घटनाएं बढ़ जाती है। इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ ने कमर कस ली है। जवानों को केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। ट्रेनों में स्कॉड को तैनात किया जा रहा है। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्ना नहीं हो सके। कंट्रोल रूम में मॉनीटरिंग के लिए एक्सपर्ट को बैठाया गया है। जिससे चप्पे चप्पे पर बारिकी से नजर रखी जा सके। महिला बोगियों में यदि पुरूष यात्री बैठे दिखाई दें तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जवानों को वॉकी टॉकी साथ रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही सादे कपड़ों में भी जवानों को तैनात किया गया है।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार