गुना। शहर के पुरानी छावनी मोहल्ला में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने गुरुवार को दोपहर में अपने घर पर फांसी लगा ली। इसकी वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई अवनीत शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम राकेश पुत्र मोतीराम उम्र 50 वर्ष है। यह शराब पीने का आदी था। इसी के चलते गुरुवार को दोपहर में राकेश ने अपने घर के कमरे में खुदकशी कर ली। परिजन को जब इसकी जानकारी लगी, तो वे अस्पताल लेकर पहुंचे।
अधेड़ ने फांसी लगाई