गुना। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग ने नई पहल की है। बैतूल और गुना में शुक्रवार को महिला डाकघरों की स्थापना कर इनका शुभारंभ वहां की महिला अधिकारियों से कराया गया। पूरे प्रदेश में ऐसे 20 महिला डाकघर खोले जा रहे हैं। बैतूल में पुराने कलेक्ट्रेट के सामने बनाए इस डाकघर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने किया। इस दौरान छिंदवाड़ा डाक संभाग के अधीक्षक पीएन पांडे भी उपस्थित थे। यहां पोस्ट मास्टर प्रीति सोनी, डाक काउंटर के लिए स्वाति साहू, पासपोर्ट काउंटर के लिए शीतल पदाम एवं अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में रेणुका भारती को पदस्थ किया है।
अधीक्षक पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश में ऐसे 20 महिला डाकघर खोले जा रहे हैं। इन डाकघरों में अन्य डाकघरों की तरह सभी कामकाज होंगे। महिला स्टाफ होने से यहां महिला उपभोक्ताओं को दिक्कतें नहीं होंगी।
गुना में एसडीएम ने किया शुभारंभ
गुना के निचला बाजार में एसडीएम शिवानी गर्ग ने महिला डाकघर का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सरकारें मानती हैं कि महिलाएं हर काम कर सकती हैं, तो डाकघर भी चला सकती हैं। इसी आत्मविश्वास के कारण यह डाकघर खुल पाया है। संभागीय डाक अधीक्षक इंद्रकुमार लिल्हारे ने बताया कि यहां अभी दो महिला कर्मचारी पदस्थ की हैं। जल्द ही एक और महिला कर्मचारी पदस्थ की जाएगी।