बिरला नगर में ऑटो चालक व आदित्यपुरम में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्वालियर । बिरला नगर में गुरुवार की शाम को ऑटो चालक अवध पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं आदित्यपुरम में निशा कुशवाह ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक व विवाहिता के आत्महत्या करने का कारण पता लगाने के लिए हजीरा व महाराज थाना पुलिस जांच कर रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह 7 दिन से लापता वीरेंद्र कुशवाह का शव तिघरा डेम के पास स्थित महेंद्रपुरा गांव के पास जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और इलाज कराने के लिए ससुराल कोल्हूपुरा आया था। तिघरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बिरला नगर निवासी अवध (30) पुत्र गोपाल पांडे ऑटो चालक था। गुरुवार की दोपहर को वह घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। शाम को अवध कमरे में फांसी पर लटका मिला। युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। अवध पांडे ने किन कारणों से आत्महत्या की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।


 

विवाहिता ने फांसी लगाई


आदित्यपुरम में गुरुवार की रात को निशा पत्नी मधुसूदन कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निशा का शव फांसी पर लटका देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। निशा के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने विवाहिता के शव को पीएम हाउस पहुंचाया। शुक्रवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कराया गया। महाराजपुरा थाना पुलिस निशा कुशवाह के आत्महत्या करने का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।


 

7 दिन से लापता युवक का शव जंगल में फांसी पर लटका मिला


सुमावली जिला मुरैना निवासी वीरेंद्र पुत्र भागीरथ कुशवाह पिछले कुछ दिनों से बीमार था। इलाज कराने के लिए वह तिघरा थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हूपुरा गांव अपनी ससुराल आया था। इसके बाद सात दिन पूर्व वह गायब हो गया। परिजनों ने वीरेंद्र कुशवाह की गुमशुदगी तिघरा थाने में दर्ज कराई। शुक्रवार की सुबह महेंद्रपुर गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर जंगल में वीरेंद्र का शव फांसी पर लटका मिला। तिघरा थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार