गुना। जिले के दो सरकारी स्कू लों से पिछले 20 दिन से दो शिक्षक छुट्टी के बिना ही गायब हो गए हैं। इन स्कू लों में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के 53 छात्रों को के वल दो शिक्षक एक कमरे में बिठाकर पढ़ा रहे हैं। बीएसी ने जब इन स्कू लों का निरीक्षण कि या तो सामने आया कि 14 फरवरी से आज तक शिक्षक अनुपस्थित हैं। इसको लेकर दोनों शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी कर वेतन राजसात करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अफसरों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है, इसलिए इन शिक्षकों के खिलाफ डीईओ भी कार्रवाई करेंगे।
प्राथमिक स्कू ल हथियाबड़ में पदस्थ शिक्षक मनोज राठौर 14 फरवरी को छुट्टी लिए बिना ही गायब हो गए हैं। इस स्कू ल के हालात यह है कि कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के 33 छात्र-छात्राओं को एक कमरे में बिठाकर के वल एक शिक्षक पढ़ा रहा है। ऐसे स्थिती में स्कू ल की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्राथमिक स्कू ल चंदेरा में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक 20 बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां भी पदस्थ शिक्षक अनुभा जैन 14 फरवरी से छुट्टी लिए बिना ही गायब हैं। दोनों स्कू ल में एक-एक शिक्षक एक कमरे में ही पांचवी तक की छात्राओं को बिठाकर पढ़ा रहे हैं।
डीईओ ने कहा- 20 दिन वेतन होगा राजसातः
डीईओ आरएल उपाध्याय ने कहा कि हथियाबड़ और चंदेरा में गायब शिक्षकों को 20-20 दिन का वेतन राजसात कि या जाएगा। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। उधर बीआरसी शंभू सिंह सोलंकी ने नोटिस जारी कर सात-सात दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश जारी कि ए हैं।