गुना। जेएमएफसी आरोन के न्यायालय ने आरोपित राजेश कुशवाह निवासी ग्राम कस्बामढी थाना आरोन को दुष्कर्म के जुर्म में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 4 मार्च को पीड़िता ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई थी कि सुबह करीबन 11 बजे वह मजदूरी से अपने घर लौट रही थी, तब रास्ते में आरोपित राजेश कुशवाह ने उसके साथ गेहूं के खेत में दुष्कर्म किया। इसी मामले में आरोपित राजेश को 5 मार्च पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे जेआर के लिए न्यायालय जेएमएफसी आरोन में पेश किया गया। शासन की ओर से एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा ने तर्क प्रस्तुत किये। इसके आधार पर न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दियाा।
दुष्कर्म के आरोपित को कोर्ट ने भेजा जेल