गुना। सरकारी प्राथमिक स्कू ल चकसिंघाड़ी स्कू ल में गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एसडीएम पहुंची तो गेट में ताला जड़ा हुआ था। एसडीएम ने डीईओ को फोन लगाकर जानकारी दी कि स्कू ल का खुलने का समय सुबह साढ़े दस बजे का है, लेकि न यहां पर ताला जड़ा हुआ है। स्कू ल में पदस्थ दोनों शिक्षक गायब है। बीआरसी ने एक बजकर 15 मिनट पर जनशिक्षक गोपाल शर्मा को भेजकर स्कू ल का ताला खुलवाया। लेकि न स्कू ल में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर जा चुके थे।
एसडीएम शिवानी गर्ग गुरुवार की दोपहर अचानक चकसिंघाडी सरकारी प्राथमिक स्कू ल पर पहुंच गई। इस स्कू ल का गुरुवार की सुबह ताला नहीं खुला था, यहां पर पदस्थ शिक्षिका मंजू शर्मा और शिक्षक श्री लोधा गायब थे। एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की तो सामने आया कि स्कू ल में गुरुवार की सुबह बच्चे तो पहुंचे थे, लेकि न स्कू ल में ताला जड़ा होने के बाद वह घर चले गए। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चे एक घंटे तक स्कू ल का ताला खुलने का इंतजार करते रहे। उधर डीईओ आरएल उपाध्याय ने इस मामले में दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर वेतन राजसात करने के निर्देश जारी कि ए है।
बीआरसी बोलेः डीईओ के निर्देश पर भेजा जनशिक्षकः
गुना बीआरसी शंभू सिंह सोलंकी ने बताया कि एसडीएम ने स्कू ल बंद होने की जानकारी डीईओ आरएल उपाध्याय को दी थी, उसके बाद डीईओ के निर्देश पर स्कू ल का ताला खुलवाने के लिए जनशिक्षक गोपाल शर्मा को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर भेजा। जनशिक्षक ने स्कू ल का ताला खोला था। हालांकि स्कू ल खुलने का समय सुबह 10 बजकर तीस मिनट का है।