एसडीएम को स्कू ल में जड़ा मिला ताला, सवा बजे बीआरसी ने खुलवाया स्कू ल

गुना। सरकारी प्राथमिक स्कू ल चकसिंघाड़ी स्कू ल में गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एसडीएम पहुंची तो गेट में ताला जड़ा हुआ था। एसडीएम ने डीईओ को फोन लगाकर जानकारी दी कि स्कू ल का खुलने का समय सुबह साढ़े दस बजे का है, लेकि न यहां पर ताला जड़ा हुआ है। स्कू ल में पदस्थ दोनों शिक्षक गायब है। बीआरसी ने एक बजकर 15 मिनट पर जनशिक्षक गोपाल शर्मा को भेजकर स्कू ल का ताला खुलवाया। लेकि न स्कू ल में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर जा चुके थे।


एसडीएम शिवानी गर्ग गुरुवार की दोपहर अचानक चकसिंघाडी सरकारी प्राथमिक स्कू ल पर पहुंच गई। इस स्कू ल का गुरुवार की सुबह ताला नहीं खुला था, यहां पर पदस्थ शिक्षिका मंजू शर्मा और शिक्षक श्री लोधा गायब थे। एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की तो सामने आया कि स्कू ल में गुरुवार की सुबह बच्चे तो पहुंचे थे, लेकि न स्कू ल में ताला जड़ा होने के बाद वह घर चले गए। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चे एक घंटे तक स्कू ल का ताला खुलने का इंतजार करते रहे। उधर डीईओ आरएल उपाध्याय ने इस मामले में दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर वेतन राजसात करने के निर्देश जारी कि ए है।


 

बीआरसी बोलेः डीईओ के निर्देश पर भेजा जनशिक्षकः


गुना बीआरसी शंभू सिंह सोलंकी ने बताया कि एसडीएम ने स्कू ल बंद होने की जानकारी डीईओ आरएल उपाध्याय को दी थी, उसके बाद डीईओ के निर्देश पर स्कू ल का ताला खुलवाने के लिए जनशिक्षक गोपाल शर्मा को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर भेजा। जनशिक्षक ने स्कू ल का ताला खोला था। हालांकि स्कू ल खुलने का समय सुबह 10 बजकर तीस मिनट का है।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार