ग्वालियर। महाराज बाड़े पर बने टाउन हॉल जिसे स्मार्ट सिटी ने जीर्णोद्घार कर संवारा है। लेकिन लंबे समय से इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है। साथ ही इसका नामांकरण भी नहीं हुआ है। हिंदू महासभा 23 मार्च को इस टाउन हॉल का नामांकरण शहीद हेमू कालानी सभागार के नाम पर करेगा। इसके लिए वह मुख्यमंत्री, सांसद और विधायकों को मांग पत्र भेजेगा। हिमस ने टाउन हॉल का नाम बदलकर उसका नाम शहीद हेमू कालानी सभागार करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस मांग का पत्र मुख्यमंत्री , सांसद और विधायकों को भेजा जाएगा। इसके बाद भी 23 मार्च तक इसका सरकार द्वारा नामांकरण नहीं किया जाता है तो हिंदू महासभा टाउन हॉल का नामांकरण व लोकार्पण करेगी।
हिमस करेगा टाउन हॉल का शहीद हेमूकालानी के नाम पर नामांकरण
• SHAKEELUDDIN MANSURI