गई। इस बैठक में होलिका दहन को चिन्हित किया गया। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जो परंपरागत होली दहन स्थान है वहीं होली जलाएं, नए स्थानों पर होली न जलाएं। बैठक में तहसीलदार अतुल शर्मा ने सभी को समझाइश दी कि चाइनीज रंगों का उपयोग न करें एवं सभी दुकानदारों को हिदायत दी की चाइनीज रंगों का विक्रय नहीं करें औद यदि कोई चाइनीज रंग बेचते हुए मिला तो उसके विरूद्घ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डॉ. ज्ञानसिंह गुर्जर, कृष्ण मुरारी शर्मा, बाबूलाल सेन, साजिद खान, देवेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, अंगद सिंह राजपूत, भगवान लोया, मनोहर राणा, रमेश गोस्वामी, मुनीम, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, बृज नारायण मीणा, महेश बाहेती, राजीव बाबू आदि उपस्थित थे।
होली के त्योहार को लेकर शांति की बैठक आयोजित