गुना। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने कहा है कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से मनाया जाए। ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे किसी अन्य को परेशानी हो। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और होली की आड़ में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही।
उन्होंने होली और रंगपंचमी त्योहारों के मद्देनजर नकली एवं मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि होली का पर्व परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सोशल मीडिया में ऐसी पोस्ट नहीं डालें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों अथवा कानून व्यवस्था बिगड़े। उन्होंने सोशल मीडिया में अनावश्यक पोस्ट करने से बचने तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की समझाइश सभी को दी। एसपी ने कहा कि ऐसे लोगों और असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने होलिका दहन के आयोजकों से दहन स्थल की सूची अपने थाने में देने कि अपील की ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे। एसपी ने जबरन किसी को रंग नहीं लगाने व होली के मद्देनजर महिलाओं से दुर्व्यवहार भी नहीं करने की अपील सभी से की। बैठक के प्रारंभ में डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन ने जिला स्तरीय शांति समिति के उद्देश्य बताए तथा जिला स्तरीय शांति समिति सदस्यों ने होली पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, परस्पर प्रेम एवं सौहार्द तथा दुर्घटनाएं रोकने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व गुना शिवानी गर्ग सहित समिति सदस्य, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक बोले- सड़क पर बैठकर क्यों दे रहे हैं धरना :
मीटिंग में भाजपा के पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य ने शास्त्री पार्क के बाहर शाहीन बाग के नाम से चल रहे धरना-प्रदर्शन किया। श्री शाक्य ने कहा कि सड़क पर बैठने का किसी को अधिकार नहीं है। अगर विरोध करना है और धरना देना है, तो पार्क के अंदर भी बैठ सकते हैं।