इंदौर में 4 लाख की लूट का क्राइम ब्रांच को लगा सुराग

ग्वालियर । सराफा कारोबारी राजेंद्र कुमार के कर्मचारियों से इंदौर के गजानन टॉवर की लिफ्ट में 4 लाख रुपये की लूट करने वाले बदमाशों का सुराग इंदौर क्राइम ब्रांच के हाथ लगा है। क्लू मिला है कि लुटेरे ग्वालियर से रैकी कर रहे थे। संदेह के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार सुबह कैंसर पहाड़िया से युवक को पकड़कर ले गई है।


पुलिस को अपहरण की मिली सूचनाः शुक्रवार सुबह कैंसर पहाड़ी से एक युवक को वाहन डालकर ले जाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ के लिए युवक को पकड़ा है।


इंदौर के गजानन टॉवर में हुई थी लूटः कंपू निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता की वंदना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वे इंदौर के सराफा बाजार से जेवर बनवाकर ले जाते हैं। सोमवार को राजेंद्र ने अपने दो कर्मचारी हेमंत श्रीवास्तव और सत्येंद्र यादव को चार लाख रुपए लेकर जेवर लेने भेजा था। राजेंद्र ने अहिल्यापुरा मेन रोड स्थित गजानन टॉवर में एक फ्लैट भी ले रखा है, जिससे कर्मचारी वहां रुक सकें। दोनों कर्मचारी ग्वालियर से इंदौर सोमवार सुबह 6 बजे पहुंचे थे। यहां से ऑटो में बैठकर वे गजानन टॉवर पहुंचे। जैसे ही कर्मचारी सत्येंद्र और हेमंत लिफ्ट में चढ़े तो बदमाशों ने लूट लिया था।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार