ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामकाजी महिलाओं का चित्रांश इंटरनेशनल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही शहर की तीन होनहार युवतियों का भी सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाली युवतियों में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिवानी गुप्ता, एयर होस्टेज आरूषी जैन, क्लासिकल डांस में भारत रत्न विजेता गीतांजलि श्रीवास्तव शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मायासिंह उपस्थित थीं। इस अवसर पर चित्रांश इंटरनेशन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि समिति ने 21 महिला शक्ति का सम्मान किया है। इस अवसर पर आर के श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अलका सक्सेना, तृप्ति भटनागर, मुकेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।
कामकाजी मातृ शक्ति का किया सम्मान