ग्वालियर । कटीघाटी के पास से गुरुवार की रात को अनिता कुशवाह व तुलसीराम प्रजापति को ढाई किलो गांजे के साथ बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। जब्त गांजे की कीमत 15 हजार रुपये के लगभग है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि गांजा कहां से लाए थे और किसे डिलेवरी करने के लिए जा रहे थे।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी इंदर सिंह राठौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि कटीघाटी के पास गांजा बेचा जा रहा है। इस सूचना पर नशीले पदार्थ बेचने वालों को मय माल के साथ पकड़ने के लिए पिछले एक सप्ताह से प्रयास किये जा रहे थे। सटीक सूचना मिलने पर गुरुवार की रात तुलसीराम पुत्र जीवनलाल प्रजापति व अनीता पत्नी मोनू कुशवाह को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से 2 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।