ग्वालियर। आचार्य पुलक सागर महाराज की प्रेरणा से चेतना मंच, महिला जाग्रति मंच ने त्रिशलागिरी में द्रव्य और केसर दान कर होली का उत्सव मनाया। इस दौरान एक-दूसरे पर रंग बिरंगे गुलाल लगाकर वात्सल्यमयी होली मनाई। इस अवसर पर अजित जैन , अनुपम चौधरी, राजेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, नीरज जैन आदि मौजूद थे।
केसर दान कर मनाई होली