ग्वालियर । लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए सामान्य सभा बुलाई गई। इसमें के अध्यापकों, छात्रों और कर्मचारियों को कोराना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जनरल असेंबली ( सामान्य सभा) बुलाई गई। इसमें होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता और सपना गुप्ता ने कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को कोरोनारोधी दवा की एक खुराक भी दी गई। कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने कहा कि कोरोना का खतरा पूरी दुनिया में मंडरा रहा है। देश में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। बाद में इलाज कराने से बेहतर है कि पहले ही थोड़ी सी सावधानी बरत ली जाए। उन्होंने छात्रों को कहा कि संभव हो तो इस बार गीली या सूखी होली खेलने के बजाए 'नमस्ते होली' खेलें। इसके चलते कैंपस के मेस में नॉनवेज खाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। इस सिलसिले में यूजीसी और मंत्रालय के अलावा स्थानीय प्रशासन की तरफ से भी एलर्ट जारी किया गया है।
डॉ. राजेश गुप्ता ने बड़े ही सुगम तरीके से छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें। हाथ मिलाने और गले मिलने से भी फिलहाल परहेज करें। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस वर्ष की होली थोड़ी सावधानी के साथ मना ली जाए तो आप तंदरुस्त रहेंगे। निदेशक डॉ. सपना गुप्ता ने कोरोना वायरस के इतिहास और इसके खतरों के बारे में बताया। एलएनआईपीई के डॉ. जयराज वाधवानी ने भी छात्रों को वायरस से सुरक्षा के कुछ तरीके समझाए। इस मौके पर हेल्थ सेंटर प्रभारी प्रो. एलएन सरकार, योग विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इंदु वोरा, फिटनेस सेंटर प्रभारी प्रो. विल्फ्रेड वाज और शरीर क्रिया विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक पांडे भी मौजूद थे। संचालन हिमांशी ने किया। आभार डीन एकेडमिक्स प्रो. एस. मुखर्जी ने माना।
सूखी होली भी है खतरनाक
डॉत्र गुप्ता ने बताया कि पानी वाली होली के अलावा गुलाल की सूखी होली भी खतरनाक हो सकती है। ज्यादातर गुलाल चाइना से ही बनकर आते हैं और संभव है कि चाइना से ही फैले कोरोना वायरस से वह भी संक्रमित हों। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन्हीं खतरों के मददेनजर अपनी सभी विदेश यात्राएं रद कर दी हैं।