कोरोना वायरस के मरीज रखने बने वार्ड,कहीं पर संसाधन मिले तो दूसरे स्थान पर बेड पर चादर तक नहीं

ग्वालियर। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए शहर व आसपास के क्षेत्र में स्थित 6 अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए। कुछ स्थानों पर तो बेहतर व्यवस्था की गई पर कुछ स्थानों पर वार्ड में केवल पलंग डालकर रखे गए। जिन पर चादर तक मौजूद नहीं थी। जब नईदुनिया ने तीन अस्पतालों का रियल्टी चेक किया तो जिला अस्पताल और बिरला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड सभी संसाधनों के साथ सुसज्जित मिले जबकि एमपीसीटी कॉलेज में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में केवल पलंग डाले गए थे। वार्ड में संसाधन तो छोड़िए बेड पर चादर तक मौजूद नहीं थी। ऐसे देखा जा सकता है कि मरीज को रखने के इंतजाम कहां तक सही किए गए हैं। उधर कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यशाला कोरोना वायरस से बचाव व लक्षण के बारे में बताया गया। इसके साथ मीजल्स रुवेला की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल हुए।


 

आईसोलेशन वार्ड में यह सामान मिला-


जिला अस्पताल और बिरला अस्पताल में बनाया गया दो बेड का आईसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स मीटर,किट, दवा, मास्क रखे गए हैं। जबकि बिरला अस्पताल में वेन्टीलेटर भी लगाया गया है। जबकि एमपीसीटी कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया था न हीं अन्य कोई संसाधन मौजूद था।


टेकनपुर में दिया प्रशीक्षण-


सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा, डॉ एनएस राना ने टेकनपुर आर्मी हॉस्पिटल में स्टाफ को कोरोना वायरस के मरीज के इलाज में सावधानी बरतने संबंधी ट्रेनिंग दी। डॉ डीके शर्मा ने बताया कि मरीज को किस तरत से रखना है तथा उसके इलाज के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार