गुना। विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के लिए एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच कंपनी द्वारा जिले के चांचौड़ा विकासखण्ड के कुंभराज स्थित तहसील परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें शामिल होने इच्छुक बेरोजगारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास या फेल, आयु 20 से 35 वर्ष, वजन 56 से 94 किग्रा, ऊंचाई 168 से.मी. तथा सीना 80-85 सेमी होना अनिवार्य है।
कुंभराज में रोजगार मेला आज
• SHAKEELUDDIN MANSURI