ग्वालियर । इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान सुबह फायरलेस कुकिंग कॉम्पीटिशन हुई जिसमें 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसकी थीम वुमंस डे रखी गई थी। प्रतिभागियों ने जो डिशेस बनाईं वे स्वाद में तो लाजवाब थी हीं, साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत थीं। हर डिश के साथ संदेश भी लिखा गया था। इसके बाद डिबेट कॉम्पीटिशन हुई। इसमें 20 प्रतिभागियों ने 'भारतीय महिला के लिए कॅरियर का रास्ता' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए साड़ी पहनने की प्रतियोगिता रखी गई। इसमें गर्ल्स ने अलग-अलग अंदाज में साड़ी को पहना। अंत में महिला सशक्तिकरण के ऊपर 30 मिनट का सेमिनार भी हुआ।
लजीज डिशेस बनाकर दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश