बीनागंज। वन मंडल परीक्षेत्र बीनागंज के अमले ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से सागवान सिल्लियों की तस्करी कर रहे तस्करों का पीछा किया, तो इन्होंने वन अमले पर ही पथराव कर दिया। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी। पथराव करने वाले मौके से भाग निकले, लेकिन इनकी 10 सागवान की सिल्लियां व दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं हैं।
डिप्टी रेंजर मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के लिए सागवान सिल्लियां तस्करों द्वारा अवैध रूप से कटाई कर भेजी जाती हैं। इनको वन मंडल टीम बीनागंज ने ग्राम घांसबड्डी के पास से गुरूवार सुबह लगभग 4 बजे नाकाबंदी कर जब्त किया गया हैं। सागवान सिल्लियां जब्त करते समय तस्कर ने मोटरसाइकिल व सिल्लियां छोड़ भागते हुए वन अमले पर पथराव किया। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई। वन अमले ने मौके से तस्करों की 10 सागवान सिल्ली और 2 मोटरसाइकिल जब्त कर ली हैं।