ग्वालियर / रामाजी के पुरा के पास स्थित स्वयंवर मैरिज गार्डन में गुरुवार की रात को शादी समारोह में मारपीट के बाद गोली चल गई। बीच-बचाव करने आए एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। विवाद आधी रात को गार्डन में आतिशबाजी करने को लेकर बरातियों व गार्ड के हुआ। गार्ड श्याम सिंह तोमर ने आतिशबाजी पर पानी डाल दिया। इसके बाद बरातियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। श्याम सिंह तोमर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली गौरव खटीक को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने श्याम सिंह को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। गार्ड को गंभीर हालत में जेएएच के ट्रोमा सेंटर में पुलिस की निगरानी में भर्ती कराया है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। गौरव के परिजन सुबह से ही बहोड़ापुर थाना घेरकर खड़े हैं। परिजन गार्डन के संचालक व गार्ड श्याम सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करने की मांग कर रहे हैं।
खल्लासीपुरा पहाड़िया पर निवास करने वाला गौरव (20) पुत्र अशोक खटीक पढ़ाई करने के साथ मेडिकल की दुकान पर नौकरी करता है। गुरुवार की रात को गौरव के दोस्त के मोहसिन खान की बहन की शादी रामाजी के पुरा में स्थित स्वयंवर गार्डन में थी। बरात भोपाल से आई थी। गौरव भी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गया था। रात 2 बजे के लगभग बराती गार्डन में आतिशबाजी व पटाखे चला रहे थे।
बैंक में गार्ड है श्यामसिंह तोमर, पार्ट टाइम नौकरी करता था गार्डन में
गणेशपुरा निवासी श्याम सिंह तोमर नया बाजार में स्थित आईडीबीआई बैंक में गार्ड में नौकरी करता है। पार्टटाइम में स्वयंवर गार्डन में कोई कार्यक्रम आयोजित गार्डन की निगरानी करता है। श्याम सिंह तोमर के नाम 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक है। रात को वह गार्डन की निगरानी कर रहा था। श्याम सिंह ने आधी रात को गार्डन में आतिशबाजी चला रहे युवकों को पटाखे चलाने से रोका। और आतिशबाजी पर पानी डाल दिया। इसी बात पर कुछ युवकों का श्याम सिंह तोमर से विवाद हो गया। झगड़े में हाथापाई के बीच गोली चल गई।
गार्ड की पीटा, सिर फूटा
खून में लथपथ युवक का शव देखकर गार्डन में मौजूद लोग आक्रोशित लोगों ने श्याम सिंह तोमर को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गार्ड का सिर फूट गया। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। इसी बीच गार्डन में गोली चलने की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलावस्था में जमीन पर पड़े श्याम सिंह तोमर को इलाज के लिए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया।
गौरव तो बीच-बचाव करने के लिए गया था
गौरव खटीक के मामा बलराम ने बताया कि रात को गौरव गार्डन में खाना खा रहा था। इसी बीच बरातियों व गार्ड के बीच विवाद हो रहा था। गौरव बीच-बचाव करने के लिए वहां चला गया। अचानक गार्ड ने गौरव उसके दोस्त से कहा कि मैं तुम्हें देखता हूं। और इतने कहने के साथ उसने गोली चला दी। बहोड़ापुर थाना पुलिस गार्डन संचालक व श्याम सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आनाकानी कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। कुछ युवक गार्डन में आतिशबाजी चलाते नजर आ रहे हैं। अचानक एक व्यक्ति आता है और आतिशाबाजी पर पानी डाल देता है। इसके बाद इस व्यक्ति के आसपास युवकों की भीड़ जमा हो जाती है। हाथापाई भी नजर आ रही है। अचानक भीड़ तितर-बितर होती है। उससे पता चलता है कि गोली चल गई है और गोली किसी युवक को लग गई है। इसके बाद लोग गार्ड की तरफ दौड़ते हैं। पूरे घटनाक्रम का बहोड़ापुर थाना पुलिस जांच कर रही है।
बलराम पुत्र भगवानदास निवासी शिंदे की छावनी की रिपोर्ट पर भांजे गौरव खटीक की हत्या का मामला गार्ड श्याम तोमर व गार्डन के संचालक सूरज सिंह तोमर के खिलाफ दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
इंदर सिंह राठौर, थाना इंचार्ज बहोड़ापुर थाना