ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में मल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों योग्यता पर कार्य परिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने आपत्ति की है। उन्होंने जेयू को पत्र भेजकर कहा कि छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। छात्र संगठन का आरोप है कि बिना योग्यता वाले शिक्षकों से कापियां चैक कराई जा रही हैं। इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए परीक्षा कार्य में तैनात शिक्षकों की योग्यता की जानकारी कार्य परिषद में पेश की जाए। ताकि अयोग्य शिक्षकों को चि-ति कर हटाया जा सके। इसके अलावा पॉलिसी के खिलाफ कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध कार्य कर रहे कर्मचारियों की सूची दी जाए।
मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की योग्यता बताई जाएः ईसी मेंबर