गुना। शहर की एबी रोड पर पुलिस पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने दूसरी मोटरसाइकिल से जा रहे मैकेनिक से मारपीट कर दी। मैकेनिक इमरान ने बताया कि वह घोसीपुरा के रहने वाले हैं और संजय स्टेडियम के पास उनकी दुकान है। अचानक दो युवक आए, उन्होंने मेरी मोटरसाइकिल के सामने गाड़ी अड़ा दी, जब मैंने विरोध किया, तो मेरे साथ मारपीट कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र की इस घटना की फिल्हाल कोई शिकायत नहीं की गई है।
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मैकेनिक को सड़क पर पीटा
• SHAKEELUDDIN MANSURI