गुना। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योग प्रचारक अजीत यादव द्वारा आरोन ब्लाक के ग्राम ककरयाई में पांच मार्च तक निशुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर दो सत्रों में रखा गया। सुबह योग कक्षा और शाम को आरोग्य सभा के रूप में शिविर लगाए गए। सुबह योग की सभी क्रियाएं कराई गईं। आरोग्य सभा में घरेलू उपचारों से सभी योग साधकों को जानकारी दी गई। ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को सार्वजनिक स्थलों और योग कर शारीरिक व मानसिक स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। योग अभ्यास करने से मन प्रसन्ना शांत रहता है व तनाव दूर होता है। योग शिविर के दौरान बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विद्यालय शिविर व बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।
पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर