गुना। वर्धमान कॉलोनी में एसडीएम शिवानी गर्ग ने गुरुवार की दोपहर जनता की शिकायत के बाद नापजोख करने पहुंची। इसकी शिकायत कालोनीवासियों ने कलेक्टर कोर्ट में भी की थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि 44 हजार स्कवाइर फीट में पार्क का निर्माण कि या जाना था, लेकि न कॉलोनाइजर ने अवैध तरीके से मैरिज गार्डन का निर्माण कर लिया है। हालांकि यह भी सामने आया है कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है। एसडीएम ने मौके पर रिकॉर्ड तलब कि ए है। वहीं दूसरी ओर प्रेमी कॉलोनी में भी एक मकान सड़क निर्माण करने की शिकायत पहुंची थी। हालांकि नापजोख में मकान सही जगह निर्माण होना पाया गया।
पार्क की जगह पर बना दिया मैरिज गार्डन, अफसरों ने कराई नापजोख
• SHAKEELUDDIN MANSURI