ग्वालियर। जीआर मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल के डायलेसिस की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू हुई। करीब तीस मिनट परीक्षा चलने के बाद एमपीएमएसयू जबलपुर यूनिवर्सिटी से सूचना मिली कि पेपर आऊट ऑफ सिलेवर्स है। इसलिए परीक्षा रोकी जाए। दूसरा पेपर भेजा जा रहे उससे करवाई जाए। इसको लेकर परीक्षा भवन में सभी छात्र यह सुनकर सन्न रहे गए। इस पर जी आर मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों बताया कि पेपर बट चुका और छात्र उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों के जबाव भी लिख चुके हैं। पर यूनिवर्सिटी से जबाव मिला कि छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं वापस ले लो और नई उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाएं। इसके बाद सभी छात्रों से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं वापस लेकर 3 बजे से फिर एक्जाम शुरू करवाया गया। जबलपुर यूनिवर्सिटी को यह पहला अनोखा काम नहीं है इससे पहले यूनिवर्सिटी से फरमान एक्जाम समय से ठीक 13 मिनट पहले पेपर करवाने की सूचना दे दे चुकी है। बीडीएस के एग्जाम लेने के लिए यूनिवर्सिटी से ठीक समय के चार मिनिट बाद सूचना दी गई कि छात्रों की परीक्षा करवाई जाए।यूनिवर्सिटी के इस रवैया से जीआर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी, कर्मचारी सब परेशान है। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं। जब भी कोई कुछ कहता है तो ऊपर कार्रवाई के निर्देश दे दिए जाते हैं।
दो बजे से पैरामेडिकल डायलेसिस विभाग की परीक्षा शुरू हुई थी लेकिन यूनिवर्सिटी से सूचना मिली कि परीक्षा रोक दी जाए। दूसरा पेपर दिया जाएगा तब परीक्षा करवाएं। तब तीन बजे से फिर से परीक्षा शुरू की गई।
डॉ सरोज कोठारी, प्रभारी डीन जीआर मेडिकल कॉलेज