फायर ब्रिगेड ने 11 चक्कर लगाकर बुझाई आग

गुना। नगरपालिका के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रखे गए कचरे में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को सुबह लगी। इसके बाद दमकल ने 11 चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान करीब पांच घंटे का समय लग गया। फायर ब्रिगेड प्रभारी रामकुमार ने बताया कि ग्राउंड पर आग की सूचना सुबह 8 बजे मिली थी। जिसके बाद 8ः30 से आग बुझाना शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड ने 8 चक्कर लगाए, क्योंकि आसपास पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान एक टैंकर पहुंचा, जिससे दमकल में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी दमकल भी पहुंची, जिसने भी दो चक्कर लगाए। इस तरह करीब 1ः30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग से 100 से 150 फीट क्षेत्र में कचरा जल गया। फिलहाल आग लगने के कारण मालूम नहीं चल सका है।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार