बीनागंज। पूर्व क्रिकेटर रईस खान की याद में आयोजित किए गए चंपावती प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को अपडेट क्रिकेट क्लब चांचौड़ा और फैजल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें अपडेट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 147 रन बनाए।
मैच में अमित ने अपनी टीम के लिए 35 रनों की पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसके जवाब में फैजल क्रिकेट क्लब ने मात्र 40 रन बनाए। अपडेट क्रिकेट टीम ने यह मैच 108 रन से जीता। जिसके मैन ऑफ द मैच सनंबर रहे और मैन ऑफ द सीरीज सौरव को दिया गया। चंपावती प्लास्टिक बोल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 4141 अनवर गौरी और द्वितीय पुरस्कार 2121 प्रदीप सिंह गौर को दिया गया। इस टूर्नामेंट के एंपायर विनीत शर्मा और गौरव चौकसे रहे। चंपावती में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार आयोजित हुआ।क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी दर्शकों ने क्रिकेट का आनंद उठाया।