गुना। विभिन्न अपराधों में फरार आरोपित को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया। यह इनाम खिटकिया थाना कुंभराज के प्रदीप उर्फ प्रमोद पुत्र नारायण सिंह मीना पर किया गया है। एसपी ने जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्त आरोपित की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा, को अपराधी के नाम घोषित 5 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
प्रदीप पर पांच हजार का इनाम घोषित