रेलवे कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

गुना। वेस्ट सेंट्रल रेल्वे एम्पलॉइज यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने गुरूवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के सामने किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के नाम सहायक मंडल अभियंता को अपना ज्ञापन दिया।


इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गुना उपमंडल में स्थित रेल आवासों में वर्तमान समय के अनुसार पुट्टी, कलर, टाइल्स, सीवरेज आदि नहीं किया गया है। इसलिए इनको ठीक कराया जाए। सभी आवासों की छत की मरम्मत कराई जाए। रेलवे कॉलोनी में बाहरी लोगों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन छेड़खानी और चोरी की वारदात हो रही हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कॉलोनी में चारों ओर बाउंड्रीवाल कराई जाए। इसके अलावा फ्लोटर बाल्व नहीं होने के कारण कॉलोनी में अनावश्यक पानी बहता रहता है। इसलिए यहां बाल्व लगाया जाए। कॉलोनी में बने जो आवास जर्जर हो चुके हैं, उनको तोड़कर फिर से बनवाएं। इन आवास को जरूरतमंद कर्मचारियों को आवंटित किया जाए। इस ज्ञापन में कुल 19 सूत्रीय मांगें रखी गईं।



 

 


 


 

Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार