गुना। वेस्ट सेंट्रल रेल्वे एम्पलॉइज यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने गुरूवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के सामने किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के नाम सहायक मंडल अभियंता को अपना ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गुना उपमंडल में स्थित रेल आवासों में वर्तमान समय के अनुसार पुट्टी, कलर, टाइल्स, सीवरेज आदि नहीं किया गया है। इसलिए इनको ठीक कराया जाए। सभी आवासों की छत की मरम्मत कराई जाए। रेलवे कॉलोनी में बाहरी लोगों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन छेड़खानी और चोरी की वारदात हो रही हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कॉलोनी में चारों ओर बाउंड्रीवाल कराई जाए। इसके अलावा फ्लोटर बाल्व नहीं होने के कारण कॉलोनी में अनावश्यक पानी बहता रहता है। इसलिए यहां बाल्व लगाया जाए। कॉलोनी में बने जो आवास जर्जर हो चुके हैं, उनको तोड़कर फिर से बनवाएं। इन आवास को जरूरतमंद कर्मचारियों को आवंटित किया जाए। इस ज्ञापन में कुल 19 सूत्रीय मांगें रखी गईं।