ग्वालियर। ऊॅ सांई राम विवाह समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा। यह सम्मेलन नाट्य कला मंदिर में आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन संचालिका मोनिका निगम ने बताया कि इस सम्मेलन में मंच पर आकर परिचय देने वाली युवतियों को उपहार दिए जाएंगे। उपहार देने का मकसद युवतियों को मंच पर आने के लिए प्रोरित करना है। क्योंकि परिचय सम्मेलनों में अधिकांश युवतियां शर्म के कारण अपना परिचय देने नहीं आती हैं।
सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 5 अप्रैल को