गुना। सीएए समेत अन्य के विरोध में शास्त्री पार्क पर चल रहे शाहीन बाग कमेटी के धरना-प्रदर्शन करने के समर्थन में शुक्रवार को इनके पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इससे पहले यह सभी शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस ज्ञापन में बताया गया कि उनके द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में शांति पूर्वक तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से इसे प्रचारित किया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। मौके पर कमेटी के वॉलेंटीयर्स यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। यह ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
इधर, शुक्रवार को दोपहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें इन्होंने कहा कि यह आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय आव्हान पर किया जा रहा है। हमारी मांग यह हैं कि महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तृतीय एवं सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।