इधर, मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि राघौगढ़ विकासखंड के शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन न मिलने का आरोप लगाया है। साथ ही नाराजगी जताते हुए जल्द भुगतान की मांग की है। जिला सचिव केजी श्रीवास्तव ने कहा कि ब्लॉक के सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं प्रधान अध्यापकों को माह जनवरी के वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह बिल लगाने के बाद साफ्टवेयर में राशि न होना बताई जा रही है। संघ ने शिक्षकों का जनवरी माह का वेतन दिलाने की मांग की है। इनमें संभागीय सचिव अनिल भार्गव, रामकृष्ण शर्मा, आशीष सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अनिल परमार, सुरेंद्र चौहान आदि शामिल हैं।
शिक्षकों को जनवरी का नहीं मिला वेतन