ग्वालियर। दीनानाथ की बगीची में चल रहे सिद्घचक्र महामंडल विधान में शुक्रवार को 512 अर्घ्य अर्पित किए गए। इसके साथ ही भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक भी किया गया। भगवान पर शांतिधारा मानिकचंद्र जैन, राजेश जैन, डॉ. संजय जैन परिवार ने की। इसके बाद इंद्रों ने भगवान की आरती उतारी। साथ ही भजनों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मूलचंद्र जैन, अजय जैन, पप्पी जैन, राजेश जैन, राकेश जैन, डिम्पल जैन, अजय जैन, बीकेडी जैन आदि मौजूद थे।
सिद्घ भगवान को अर्पित किए 512 अर्घ्य