ग्वालियर / स्वास्थ्य बीमा योजना पेंशनरों के लिए संजीवनी की तरह है। यह बात गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक आमसभा में वक्ताओं ने कही।
गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन गोरखी की मासिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में प्रांताध्यक्ष जगमोहन सक्सेना उपस्थित थे। आमसभा में 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह का छटवां वेतनमान देने एवं 32 माह का एरियर देने की मांग की गई है। आमसभा में शिवाजी राव, फतेह सिंह शितौले, अनंत गंगलानी आदि शामिल थे।