गुना। कैंट थाना क्षेत्र के गोकुल सिंह चक पर रहने वाले रामवीर अहिरवार ने पत्नी के घर से चले जाने की शिकायत पुलिस से की है। रामवीर का आरोप है कि उसकी पत्नी(38 वर्ष) तीन बेटों को लेकर किसी दूसरे युवक के साथ घर से चली गई है। वह 25 फरवरी को गई थी, जिसके बाद उसका अब तक सुराग नहीं लगा है। घर पर सिर्फ छोटी बेटी बची है। रामवीर ने पत्नी और बेटों को ले जाने का आरोप अपने ही इंदौर में रहने वाले चचेरे भाई मुकेश पर लगाया है। रामवीर का कहना है कि उसकी शादी को करीब 18 साल हो चुके हैं। बड़े बेटे की उम्र 15 वर्ष है। चचेरा भाई ही पत्नी को लेकर गया है। घर वाले उसे ढूंढ़ने में सहयोग नहीं कर रहे। अगर चेचेरे भाई मुकेश का पता लग जाएगा, तो उसकी पत्नी भी मिल जाएगी।
तीन बेटों को लेकर शादी के 18 साल बाद दूसरे युवक के साथ चली गई पत्नी