गुना। जिला जेल में बंद कैंट थाना क्षेत्र में किए गए चर्चित ट्रिपल मर्डर की आरोपित पूनम दुबे उर्फ पक्का का स्थानांतरण कर दिया गया है। जेल मुख्यालय ने पूनम को सेंट्रल जेल ग्वालियर भेजा है। पूनम पिछले कुछ साल से जिला जेल में बंद थी।
प्रभारी जेल अधीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपित पूनम महिला जेल में बंद थी। इसके द्वारा आए दिन अन्य बंदियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसी पर से जेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर पूनम दुबे का स्थानांतरण गुना जिला जेल से केंद्रीय जेल ग्वालियर कर दिया है, जिस पर उसे ग्वालियर के लिए पुलिस सुरक्षा में रवाना कर दिया गया है।