ग्वालियर / लैंगिंक अपराधों की विवेचना में पुलिस की भूमिका विषय पर 2 दिवसीय सेमीनार का समापन शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में एसपी नवनीत भसीन ने किया। समापन अवसर पर एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में प्रमुख रूप से इन बातों का ध्यान रखाना चाहिए। सबसे पहले पीड़िता के थाने आने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए। दूसरा विवेचक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि समय पर विवेचना पूर्ण हो। एसपी ने विवेचक का प्रमुख गुण बताते हुए कहा कि विवेचक को कानून का पूर्ण ज्ञान और कलम का मजबूत होना चाहिए। ताकि अपराधी को उसके गुनाह की सजा दिलाई जा सके।
पुलिस की उपस्थिति से अपराधों का कंट्रोल करने का मुख्य सूत्र- एसपी नवनीत भसीन ने महिला विवेचकों को निर्देशित किया कि कोचिंग, कॉलेज व स्कूलों के आसपास पुलिस की मौजूदगी रहना चाहिए। पुलिस को देखकर शरारती तत्व भयभीत रहते हैं। और अपराध करने का दुस्साहस नहीं कर पाते हैं।
समापन मौके पर पूर्व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक शर्मा ने पीड़िता व गवाह के संरक्षण पुनर्वास व परामर्श विधिक सहायता के अनुदान विषय पर व्याख्यान दिया। एसपी साइबर सेल सुधीर अग्रवाल ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में महिला विवेचकों को जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी पंकज पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।