ग्वालियर । शासकीय केआरजी महाविद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को बास्केटबॉल कोर्ट में हुआ। मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर सिंह माहौर थे। अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. मंजू दुबे ने की। विशेष अतिथि शारीरिक शिक्षा विभाग, जेयू के विभागाध्यक्ष डॉ. केशव सिंह गुर्जर थे। अमर सिंह माहौर ने कहा कि छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए खेल बहुत अहम हैं। ये विकास के साथ छात्राओं को रोजगार दिलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। पुरस्कार समारोह में 160 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
हॉकी में सिल्वर मेडल विजेता नेहा सिंह, कीर्ति देशमुख, कराते में जान्हवी राठौर को गोल्ड और आकृति कटारे, पलक नाज, हनी गुर्जर को ब्रॉन्ज मेडल विजेता होने पर सम्मानित किया गया। अंतरविश्वविद्यालयीन स्तर पर सहभागी 53 छात्राओं को तथा राज्यस्तर, संभागस्तर, जिलास्तर, इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में विजयी कुल 160 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उनके साथ ही महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं अंतरराष्ट्रीय कराते चैंपियन नेहा गिरि एवं निहारिका कौरव को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्रीड़ा समिति के डॉ. डॉ एनके नगाइच, डॉ. राजेंद्र दुबे, डॉ. एसएस तोमर, डॉ. एसजीएस तोमर, डॉ. आशा रावत के अलावा क्रीड़ा अधिकारी डॉ केके तिवारी, डॉ. नरेश मेहता मौजूद थे।