22 मार्च को सिटी और आई बस नहीं चलेंगी, मंडी में फल-सब्जी खरीदारों की उमड़ी भीड़, खजराना मंदिर में 31 मार्च तक लड्‌डू नहीं बिकेंगे

इंदाैर / काेराेना के कहर काे देखते हुए शुक्रवार सुबह चाेइथराम मंडी में फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, खजराना गणेश मंदिर के सभी लड्डू व्यापारियों ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिर का अन्न क्षेत्र भी बंद कर दिया गया है। काेरोना को लेकर हुई बैठक में आई बसों में अब एक सीट पर एक सवारी बिठाने का निर्णय लिया गया है वहीं, रविवार 22 मार्च को सिटी और आई बस पूरी तरह से बंद रखने को भी कहा गया है। इसके अलावा इंदौर संभाग की सभी शराब दुकान के अहातों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 का कड़ाई से पालन करने को कहा है। काेराेना के मामले बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने संबोधन में लाेगाें से बचाव के लिए साेशल डिस्टेंसिंग करने काे कहा है। उन्हाेंने सलाह दी है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग घर पर ही रहें। साथ ही उन्हाेंने रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की। उन्हाेंने इस दाैरान जरूरी सेवाओं काे छाेड़ बाकी सभी लाेगाें से घराें में ही रहने काे कहा है। इधर, इंदौर में एक नया संदिग्ध मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हुआ है, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा है। शहर का ये 20वां सैंपल है, पर इसकी जांच इंदौर में ही हो जाएगी और रिपोर्ट भी 24 घंटे के भीतर मिलेगी। अब तक 19 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी बीच, एयर इंडिया ने इंदौर-दुबई फ्लाइट 25 मार्च से 29 अप्रैल तक निरस्त कर दी है। वापसी में दुबई-इंदौर फ्लाइट 27 मार्च से 3 मई तक निरस्त रहेगी।


संदिग्धों ने अस्पताल में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई तो हो सकती है तीन महीने की जेल
कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने जिले में बाहर से आने वाले उन सभी व्यक्तियों को मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय (एमआरटीबी हास्पिटल) में कोरोना के लिए बने विशेष केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए कहा है, जिन्हें कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध माना गया है। कोरोना के लक्षण या संक्रमण पाए जाने वाले व्यक्ति इस केन्द्र में आकर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी जरूरी है। ऐसा नहीं किए जाने पर मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। इसके तहत तीन माह की सजा का प्रावधान है। कलेक्टर के अनुसार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उचित उपचार एवं आइसोलेशन बेहद जरूरी है।


लोक परिवहन साधनों में भी होगा भीड़ पर नियंत्रण  - संभागायुक्त
इंदौर में लोक परिवहन के विभिन्न साधनों में भी भीड़ नियंत्रण किया जाएगा। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, उपायुक्त राजस्व सपना सोलंकी, अपर आयुक्त नगर निगम एस चैतन्य कृष्णा, एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी सहित स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कुछ उपायों पर दृढ़ता ज़रूरी है। हमें ऐसा कोई लूप होल नहीं छोड़ना है, जिसके कारण कोरोना वायरस इंदौर में विस्तारित हो सके। हालांकि इसमें जनता को कुछ असुविधाएं हो सकती हैं लेकिन जनहित में जरूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार 22 मार्च को सिटी बस और आई बस का परिचालन बंद रखा जाएगा। अन्य दिनों में भी आई बस में एक सीट पर एक ही सवारी बैठे, इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे। सिटी बस में भी सवारियों पर नियंत्रण रखा जाएगा। आई बस स्टॉप में भीड़ न हो इसके लिए दो आई बस एक साथ चलाई जाएंगी।
 
कचरा गाड़ियों पर कोरोना के बचाव के लिए होगा प्रचार-प्रसार
बैठक में कलेक्टर लोकेश जाटव ने कहा कि बस में अधिक सवारी रोकने के लिए हमें बसों के फेरे बढ़ाने चाहिए। सिटी बस और आई बस का परिचालन निर्धारित समय से एक घंटे कम करने का निर्णय भी लिया गया। संभागायुक्त ने कहा - सार्वजनिक परिवहन माध्यमों का सेनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। नेहरू स्टेडियम, मल्हार आश्रम जैसे स्थानों को भी कड़ाई से बंद रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जुम्बा जैसी गतिविधियों को भी बंद रखने को कहा। सरकारी एवं निजी हास्पिटल में ऐसे सर्जरी कैम्प, जिनमें बड़ी संख्या में मरीज़ों को बुलाया जाना है उन्हें स्थगित कर दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने कहा कि इंदौर में अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेन में यात्रियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के इंतज़ाम सुनिश्चित करें। बैठक में इंदौर में चल रहे कॉल सेंटर्स में भी वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सब्ज़ी मंडी में होने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। निगम आयुक्त ने बताया कि जल्द ही कचरा गाड़ियों में कोरोना के प्रसार रोकने के संदेश भी दिए जाएंगे। 


भाजयुमो ने जनता कर्फ्यू के लिए चलाया जन-जागरण अभियान
भाजयुमो के ऋषि सिंह खनूजा, विनोद खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से 22 तारीख को जनता कर्फ्यू में समर्थन मांगा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह युवा मोर्चा ने जन-जागरण अभियान चलाया। प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्कता बरतते हुए आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब तक बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें। 60 से अधिक आयु वाले बुजुर्ग घर के भीतर ही रहें और 22 मार्च को सुबह 7 बजे रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें। वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों से आह्वान किया कि दूसरों की सेवा में लगे लोगों का 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।


इंदाैर में अब तक बचाव के लिए ये किया गया



  • मप्र में सबसे पहले शॉपिंग मॉल बंद करने का फैसला।

  • सबसे पहले 56 दुकान, सराफा चौपाटी जैसे फूड जोन बंद।

  • मॉल्स, फूड जोन आदि बंद करने के लिए धारा 144 लागू।

  • महाराष्ट्र की बसों पर रोक, क्योंकि वहां वायरस का ज्यादा असर।

  • मंदिरों के गर्भगृह बंद करने का फैसला सबसे पहले लिया।

  • आईटी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लागू किया।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार