अब दूसरी जगह चूना डालकर उपलब्ध कराई जगह जहां लगेंगी फल-सब्जी की दुकानें

डबरा। सब्जी दुकानदारों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए अब स्थानीय प्रशासन ने मंडी परिसर में दूसरी जगह उपलब्ध करा दी है। जहां चूना के ब्लॉक बनाकर दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें लगाए जाने को कह दिया है। एक दुकानदार के लिए करीब 8-8 फीट की जगह उपलब्ध कराई गई है। जहां पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से सब्जी व फल के दुकानदार दुकानें लगा सकते हैं। नगर पालिका सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जगह की माप कराई। इससे पहले एसडीएम राघवेंद्र पांडेय और नगर पालिका सीएमओ ने सब्जी के दुकानदारों के साथ बैठक कर लॉटरी सिस्टम से पुरानी सब्जी मंडी में जगह उपलब्ध कराई थी। वहां फल व सब्जी की करीब 140 दुकानों की माप की गई थी। लेकिन अस्थायी जगह को देखते हुए सब्जी दुकानदारों ने आवंटित जगह पर दुकानें लगाने से साफ इनकार कर दिया और वह धरने पर बैठ गए थे।


शुक्रवार को मंडी परिसर में एक तरफ दुकाने लगाए जाने के लिए जगह उपलब्ध करा दी गई है। इस जगह को लेकर सब्जी दुकानदार भी फिलहाल मान गए हैं। जहां जल्द ही अपनी-अपनी दुकानें लगाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शहर के ओवरब्रिज के नीचे सब्जी व फलों की दुकानें लगाई जाती थी। वहां मनिहारी बाजार लगता था। इसे प्रशासन ने हटवा दिया है। वहां से हटाए जाने के बाद फल व सब्जी दुकानदारों को पुरानी मंडी परिसर में दुकाने लगाने का कहा गया है। हालांकि यह जगह भी अस्थायी रूप से ही दी गई है, जहां पक्के निर्माण से साफ तौर से मना कर दिया गया है। लेकिन वर्तमान में जगह मंदिर के पास किनारे पर होने से सब्जी-फल विक्रेता दुकाने लगाने पर सहमत हो गए हैं। पूर्व में जो जगह दी गई थी, वो पुरानी मंडी के बीचो-बीच होने से सब्जी-फल विक्रेताओं को फिर से बेदखल किए जाने का डर सता रहा था। इधर मनिहारी की दुकानों को मदरसा रोड पर लगाने के निर्देश दिए हैं।


 

सड़कों पर खड़े मिले सब्जी के ठेले, तो जब्त होंगे


शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पालिका ने सब्जी व फलों के दुकानदारों से साफ कह दिया है कि फल व सब्जी के लिए जगह उपलब्ध करा दी गई है। अब अगर शहर की सड़कों पर सब्जी के हाथठेले खड़े मिले तो उनको जब्त कर लिया जाएगा। शुक्रवार को नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया ने करीब 5 सब्जी के ठेलों को सामान सहित जब्त कर लिया। यह ठेले सड़कों पर खड़े हुए थे। शहर की कॉलोनियों में फेरी लगाकर सब्जी बेचते हैं, उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। अगर एक जगह खड़े करके सब्जी बाजार लगाया, तो कार्रवाई की जाएगी।


 

थोक दुकानों का वजन तय करें प्रशासन


पुरानी मंडी परिसर में पहले से ही सब्जी के थोक दुकानदार बैठे हुए हैं। अब वहां पास में हाथठेलों फुटकर दुकानदार सब्जी की दुकानें लगाएंगे। इस कारण उनको नुकसान होगा। इसलिए प्रशासन यहां जो थोक व्यापारी है, उनके लिए निर्देश जारी कर देंगे कि वह किसी भ्ी ग्राहक को फुटकर में सब्जी नहीं देंगे। अगर किसी को खरीदनी है तो वह बड़ी मात्रा में खरीदी जाए, तभी दी जाए। तो ही उनकी दुकान चल सकती है। नहीं तो कोई भी ग्राहक मंडी तक आएगा तो वह थोक में सब्जी खरीदना चाहेगा। दुकानदारों के इस सुझाव को लेकर नगर पालिका प्रबंधन ने कहा कि क्या और बेहतर हो सकता है वह इस पर योजना बनाएंगे।


चार दिन से नहीं लगा सब्जी का बाजार


ओवरब्रिज के नीचे से दुकानें हटाए जाने के बाद से शहर में कहीं भी सब्जी का बाजार नहीं लगा है। नाराज दुकानदार सब्जी की दुकानें बंद कर विरोध जता रहे थे। सब्जी की दुकानें नहीं लगने के कारण लोगों को पिछले चार दिन खासी परेशानी सब्जी व फलों को लेकर उठानी पड़ी। जहां सब्जी की निजी दुकानें थी वहां लोगों की भीड़ लगती रही। इसके अलावा सब्जी दुकानदारों ने बाहर से आने वाली सब्जी के व्यापारियों को भी लौटा दिया था।


मंडी परिसर में दूसरी जगह उपलब्ध करा दी गई है। जहां सब्जी व फलों की दुकानें दुकानदार लगा सकते हैं। जगह भी शहर के बीचोंबीच है इसलिए लोग आसानी से यहां सब्जी लेने आ सकेंगे।


राघवेंद्र पांडेय, एसडीएम, डबरा ।


हमने मंडी परिसर में दुकानों के लिए नाम कर दी है और चूना डलवाकर ब्लॉक बना दिए हैं। अब शहर में कहीं भ्ी सब्जी के ठेले लगे नजर आए तो उनको तत्काल जब्त कर लिया जाएगा। यह देखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जाता रहेगा।


प्रदीप भदौरिया, सीएमओ, नगर पालिका, डबरा।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार