गुना। अब जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदकों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति, स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी सीएम हेल्पलाइन ऋण माफी पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। एमपी ऑनलाइन संचालक किसान कल्याण, कृषि विकास तथा सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों से समन्वय कर तकनीकी बिंदुओं के संबंध में जानकारी भेजने और प्राप्त करने की व्यवस्था करेगी। इस व्यवस्था के तहत आवेदक सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर अपना ऋणमाफी सीरियल नंबर, मोबाइल नंबर बताए जाने पर उसे प्रकरण की वर्तमान स्थिति बताई जाएगी। यदि आवेदक प्राप्त जानकारी से संतुष्ट नहीं होता है, तो उसका आवेदन एल-1 श्रेणी अर्थात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास दर्ज किया जाएगा। वहां भी 15 दिन में निराकरण नहीं होता है, तो उप संचालक के पास भेज जाएगा। 15 दिन में यहां भी निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर के पास आवेदन भेजा जाएगा। यदि कलेक्टर द्वारा 15 दिन की समय-सीमा में आवेदन का निराकरण नहीं किया, तो आवेदन संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के पास भेजा जाएगा। इस योजना की मॉनीटरिंग अलग से की जाएगी।
अब सीएम हेल्पलाइन ऋणमाफी पोर्टल
• SHAKEELUDDIN MANSURI