गुना। आदिमजाति एवं कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने पाड़ोन, बेरखेड़ी, फतेहगढ़ और चांचौड़ा के छात्रावासों का औचक निरीक्षण कि या, तो इस दौरान छात्रावास अधीक्षक गायब मिले। छात्रों ने अफसरों से शिकायत करते हुए कहा कि अधीक्षक तीन दिन में एक बार आते है। रात में छात्रावासों पर नहीं रुकते हैं। इस दौरान छात्रों ने यह भी कहा कि छात्रावासों में मीनू के हिसाब से भोजन नहीं बन रहा है। जिला संयोजक ने चार अधीक्षकों को नोटिस जारी कर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करेंगे।
जिला संयोजक आरके जाटव ने बालक छात्रावास फतेहगढ़, पाड़ोन, बेरखेड़ी जूनियर कन्या छात्रावास और चांचौड़ा छात्रावास का औचक निरीक्षण कि या। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक आशाराम सेन, शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा, अधीक्षक राजेंध मीना, अधीक्षक वंदना गोले और चांचौड़ा अधीक्षक रवि पाराशर गायब मिले। सभी छात्रावासों में गदंगी थी। भोजन भी समय पर नही बन रहा था। जिला संयोजक ने मौके पर ही नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अधीक्षकों से जवाब मांगा है।
छात्र पहने थे गंदे कपड़े, एक ही कमरे में लगती हैं कक्षाएं:
पाड़ोन बालक छात्रावास में छात्र गंदे कपड़े पहनकर घूम रहे थे। अफसरों को अधीक्षक भी नहीं मिले। जिला संयोजक से छात्रों ने शिकायत करते हुए कहा कि अधीक्षक कपड़े धुलवाने की व्यवस्था नहीं करते है। एक ही कमरे में वह सभी बच्चों की पढ़ाई एक साथ कराते हैं। यहां पर बच्चों की कि ताबें भी फटी हुई मिली।
चांचौड़ा में मीनू के हिसाब से नहीं बन रहा था भोजनः
बालक सीनियर छात्रावास के छात्रों ने जिला संयोजक से शिकायत करते हुए कहा कि वहां पर मीनू के हिसाब से भोजन नहीं बन रहा है। साथ ही समय पर छात्रों को रोटी भी नहीं परोसी जाती है। जिला संयोजक आरके जाटव ने इस मामले में भी कार्रवाई के आदेश दिए है।
कचरे का लगा ढेरः
फतेहगढ़ बालक छात्रावास में जब अफसर निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां पर कि ताबें अस्त-व्यस्त डली हुई थी। साथ ही छात्रावास में कचरे के ढेर लगे हुए थे। छात्रों ने अधीक्षक की शिकायत करते हुए कहा कि भोजन समय पर नहीं मिलता है।
मैंने चार छात्रावासों को निरीक्षण कि या था, यहां पर अधीक्षक नहीं मिले। बच्चों को मीनू के हिसाब से भोजन नहीं परोसा जा रहा है। चार छात्रावासों के अधीक्षकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। कलेक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगा।
आर के जाटव, आदिमजाति कल्याण विभाग जिला संयोजक।
0503 जीएन 21 फतेहगढ़ छात्रावास के बच्चों ने की शिकायत।
0503 जीएन 22 छात्रावास में फटी कि ताबों से पढ़ते बच्चे।