देर शाम बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान

भितरवार। शुक्रवार की शाम भितरवार क्षेत्र के ग्राम सिला और पलायछा में बारिश के साथ बेर और चने के आकार के ओले गिरे। इससे क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। डबरा में भी रात 8 बजे रिमझिम बारिश का दौर चला और काफी देर तक बरसात होती रही। हालांकि डबरा क्षेत्र में ओले गिरने की सूचना नहीं मिली, परंतु भितरवार क्षेत्र के चीनोर, सिला, पलायछा में बेर के आकार के ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। कई किसानों की सरसों की फसल पकने को तैयार है और कई किसानों की फसल कट रही है।


गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 8 बजे अचानक मौसम बदल गया और भितरवार सहित ग्राम सिला एवं पलायछा में बेर एवं चने के आकार के ओले करीब 15 मिनट तक गिरे। इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। दरअसल इन दिनों गेहूं, सरसों सहित चना, मटर के अलावा अन्य फसलें तैयार हो चुकी है तथा कटने के लिए खड़ी हैं। लेकिन पिछले चार-पांच दिन से मौसम बदलने के कारण कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि हो रही है। इसके अलावा तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसलें लेट गई हैं। इससे फसलों का दाना कमजोर होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि पिछले दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही रही। इससे फसलों को नुकसान ज्यादा पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार