शिवपुरी / कोरोनावायरस की दस्तक के साथ संक्रमण फैलने से रोकने की कवायद तेज हो गई है। इसी बीच 18 मार्च को दुबई से आए बायपास रोड के पास रहने वाले दीपक शर्मा की स्क्रीनिंग कराई गई। दीपक को हल्की सर्दी व खांसी की शिकायत है। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि शनिवार को सैंपलिंग करेंगे। इसी तरह गिल फाॅर्म के राजेंद्र गिल यूके से गुरुवार को ही लौटे हैं। इसके अलावा बैराड़ क्षेत्र में गुरुवार को 12 लोग आए थे। उनकी शुक्रवार को स्क्रीनिंग की गई। वहीं, नेशनल पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। लोढ़ी माता मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है।
अलर्ट : जावरा में भगवान को पहनाए मास्क
जावरा मंदिर, मस्जिदों में पुजारी व इमाम भी श्रद्धालुओं से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी के पास मंदिर में सभी मूर्तियों को मास्क पहना दिए ताकि यहां आने वाले लोगों को यह संदेश जाए कि वे भी सतर्क रहें और मास्क पहनें।
इधर, भिंड में 50 से ज्यादा कौए-कबूतर मरे मिले
भिंड मेहगांव की मीट मंडी में मुर्गें- मुर्गियों के मरने के बाद कौए और कबूतर की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। भिंड शहर में कुछ स्थानों पर कौए और कबूतर मृत मिले। पशु चिकित्सा विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवाए हैं। भोपाल एवं ग्वालियर से मेहगांव आए अधिकारियों ने 10 किलोमीटर परिक्षेत्र में सर्वे कराने के साथ ही 15 दिन तक रोजाना सर्वे के निर्देश दिए हैं।