पिछोर। पिछोर के वार्ड क्रमांक-11 रावतपुर में दुल्हन बनकर बैठी लड़की अपने होने वाले पति का इंतजार करती रही, लेकिन देर शाम तक बारात द्वार पर नहीं पहुंची, तो उसकी सारी खुशियां दुख में बदल गई। तय तारीख को बारात नहीं पहुंचने पर लड़की के पिता ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि पिछोर के वार्ड क्रमांक 11 रावतपुरा में 5 मार्च को रफीक की बेटी सोनी बानो की शादी होनी थी और बारात ग्वालियर से आ रही थी। वधू पक्ष का पूरा परिवार बारात के स्वागत की तैयारी में लगा था और दुल्हन बनी लड़की होने वाले शौहर का इंतजार कर रही थी। देर शाम को जब लड़की के पिता को पता चला कि बारात नहीं आ रही है, खुशी भरे माहौल में सन्नाटा फैल गया और सभी लोग मायूस हो गए।
फरियादी रफीक खान (40) पुत्र जहूर खान निवासी रावतपुर पिछोर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनी बानो की सगाई विगत 7 नवंबर 2019 को अवाड़पुरा पिछोरिया की पहाड़ी ग्वालियर निवासी मोहम्मद साबिर उर्फ सब्बो के पुत्र मोहम्मद सोहिल खान से तय की थी और 5 मार्च को बारात आने का दिन मुकर्रर हुआ था। सगाई समारोह में दूल्हे व रिश्तेदारों के कपड़े तथा खाने-पीने में मेरे लगभग दो लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी से चार दिन पहले 1 मार्च को सब्बो अपनी पत्नी शमा बानो के साथ मेरे घर पर आए थे। तब घर पर मेरे बड़े भाई शकील खान एवं अकील खान, मेरी भाभी शाकिरा बेगम और मेरी पत्नी हुस्ना बेगम मौजूद थीं। सब्बो और उनकी पत्नी अचानक दो लाख रुपये की मांग करने लगे और कहा कि अगर दो लाख रुपये की व्यवस्था नहीं की, तो शादी नहीं होगी। उन्होंने कहा सोहिल खान का भी यही कहना है कि अगर रूपये नहीं दिए तो शादी नहीं करेगा। फरियादी ने बताया कि मैंने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी की शादी की तैयारी की थी। 5 मार्च को हमारे घर रिश्तेदार आना शुरू हो गए, लेकिन शाम तक बारात नहीं आई। बारात नहीं आने के कारण मेरा काफी नुकसान हुआ है और समाज में बेइज्जती हुई है। मैंने 3 लाख रुपए कर्ज लेकर शादी की तैयारी की थी। फरियादी ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर दहेजलोभी मोहम्मद साबिर खान उर्फ सब्बो, शमा बानो और मोहम्मद सोहिल खान के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।