डबरा। बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेरजा में पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा और उसके पास से देसी शराब के 20 क्वार्टर बरामद किए। बताया गया है कि बिजौली थाना पुलिस को गुरुवार को शाम 7.30 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम बेरजा में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी और कल्लू (24) पुत्र रामदीन जाटव निवासी ठकुरी का पुरा को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा और उसके पास से देसी प्लेन शराब के 20 क्वार्टर बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ग्राम बेरजा में 20 क्वार्टर देसी शराब के साथ युवक पकड़ाया