सारंगपुर / शहर के बायपास पर हुई दुर्घटना में बुधवार काे पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद भी हादसों को सिलसिला नहीं थमा। दुपाड़ा तिराहे के पास अंगूर और मुर्गियों से भरे आयशर व ट्रक की टक्कर में मृतक देवास निवासी असलम की मौत की खबर सुनने के बाद उसके ही परिवार के तीन अन्य सदस्य भी दुर्घटना का शिकार हो गए। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को पैर में चोट आई। जानकारी के अनुसार काले उर्फ साबिर को जब जीजा असलम की मौत की खबर लगी ताे वह अपने दोस्तों राजू खां और इमदाद खां के साथ शाजापुर की ओर निकले। देवास से कुछ दूर जाने के बाद बिलावली में दोनों दोस्त उतर गए। रात करीब साढ़े बारह बजे शाजापुर पहुंचकर पहले वह घटनास्थल पहुंचा। यहां से शहर के अंदर घुसने के बजाए वह टुकराना जोड़ की ओर निकल गया। तेज रफ्तार मारूति-800 वह 20 फीट गहरी खंती में जा गिरी। सूचना पर डायल मौके पर पहुंची। आधे घंटी की मशक्कत के बाद कार का दरवाजा तोड़कर उसे निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही साबिर ने भी दम तोड़ दिया।
चलती कार से कूदे तो दोस्तों की बची जान
साबिर जीजा की खबर सुन शाजापुर अपने दोस्त राजू और इमदाद को लेकर निकला था। वह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। इस पर राजू और इमदाद ने मना किया, लेकिन नहीं माना तो दोनों गाड़ी से कूद गए। इसलिए दोनों की जान बच गई।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार
नगर से गुजरने वाले पुराने हाइवे गोपालपुरा से होकर बायपास फोरलेन जोड़ पर गुरुवार को मोटरसाइकिल व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रक की चपेट में आए मोटरसाइकिल चालक का टायर में दबने से सिर फूट गया तो दूसरा युवक 10 मिनट तक वहीं फंसा रहा। दुर्घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को पहले सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक युवक का शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच में मृतक युवक की पहुंचान उज्जैन तहसील के टोकराल गांव निवासी विक्रमसिंह के रूप में हुई वहीं घायल युवक का नाम राहुल निवासी दोबडा गुर्जर बताया जा रहा है। पुराने एबी रोड पर गोपालपुरा से आगे बायपास फोरलेन जोड पर पचौर ब्यावरा के पास गांव से अपना इलाज करा कर अपने गांव टोकराल जा रहे थे। बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें विक्रम टोकराल(20) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि राहुल निवासी दोबडागुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सारंगपुर इंदौर भेज दिया गया।
अभी तक हो चुकी चार मौत
बायपास क्षेत्र में बीते तीन माह के अंदर यह तीसरी दुर्घटना समाने आई, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो गई। उक्त चौराहा दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। गोपालपुरा से बायपास फोरलेन रोड ऊंचा होने के कारण गोपालपुरा की ओर से जाने वाले वाहन चालकों को बायपास से आने जाने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है। यही दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है।